


बाँदा। देश में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए बाँदा प्रेस ट्रस्ट ने पत्रकार सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर आवाज तेज कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में माँग की गई कि देश में जल्द से जल्द पत्रकार आयोग का गठन किया जाए, जिसे समाचार संस्थानों और पत्रकारों से जुड़े विवादों एवं अत्याचार के मामलों पर निर्णय लेने की पूर्ण शक्तियाँ प्राप्त हों। इसके साथ ही भारतीय प्रेस परिषद (PCI) को और अधिक अधिकार प्रदान किए जाने की भी मांग उठाई गई, ताकि प्रेस की स्वतंत्रता को मजबूत आधार मिल सके।
प्रेस ट्रस्ट ने यह भी कहा कि प्रदेश स्तर पर पत्रकार परिषद/कार्यालय की स्थापना आवश्यक है, जिससे जनपद व मंडल स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।
जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी व अन्य पत्रकारों ने बाँदा प्रेस ट्रस्ट के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में ट्रस्ट के विभिन्न पदाधिकारियों व जिले के कई पत्रकार शामिल रहे। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सार्थक कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा।
पत्रकार सुरक्षा, सम्मान व स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए बाँदा प्रेस ट्रस्ट लगातार संघर्ष रत है और भविष्य में भी इस कार्य को और गति दी जाएगी।
